भारत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौतें

ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 62 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 934 हो गया है
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 62 लोगों की मौत भी हुई है. यह इस अवधि में कोरोना वायरस से अब तक दर्ज मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 934 पहुंच गया है. वहीं करीब सात हजार लोग इस बीमारी से उबर भी चुके हैं.
उधर, केंद्र ने संकेत दिया है कि कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगा. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी. इसमें उन्होंने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की. बैठक में नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने विचार प्रधानमंत्री के सामने रखे और कोरोना संकट को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद चरणबद्ध तरीके से हटाने के पक्ष में हैं. इन दोनों राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की अपील की है.
सूत्रों के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला तीन मई तक लिया जाएगा. हालांकि, उनका यह भी कहना था कि जो राज्य कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन तीन मई के बाद जारी रहेगा. साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह संकेत भी दिया कि जिन राज्यों में स्थिति ठीक है, वहां जिलेवार रियायत दी जा सकती है. खबरों के मुताबिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को अर्थव्यवस्था को लेकर आश्वस्त भी किया. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है और यह अच्छी स्थिति में है.
उधर, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 30 लाख को पार कर गया है. कुल मौतों की संख्या दो लाख के ऊपर जा चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है जहां 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं और 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.