हरियाणा में 294 पहुंचा आंकड़ा,7 नए मरीज आए

हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 294 पहुंच गई है। शनिवार रात से रविवार दोपहर 1 बजे तक सात नए मरीज मिले हैं। इनमें से चार मरीज पानीपत में, दो मरीज हिसार में और 1 मरीज सोनीपत में मिला है। वहीं सोनीपत में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले एक कैंसर मरीज को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। वहां उनका टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में उनकी मौत हो गई। अभी उनकी तीसरी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद यह साफ होगा कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है या कैंसर की वजह से। वहीं रविवार को नूंह जिले से एक मरीज ठीक हुआ है। अब 99 एक्टिव मरीज रह गए हैं।
बहादुरगढ़ का रहने वाला था मृतक सोनीपत में भतीजा लाया था टेस्ट करवाने
बहादुरगढ़ के कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को उसका भतीजा सोनीपत में लेकर आया हुआ था। वहां उसने कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनकी हालत खराब हुई तो उन्हें 24 अप्रैल को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया था। पीजीआई में उनको वैंटिलेटर पर रखा गया था। उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद शनिवार को भी उनका ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अब डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैंसर से हुई है या कोरोना की वजह से।
सोनीपत में 1 और कोरोना पॉजिटिव मिला अब कुल 20 हुए मरीज
सोनीपत में 1 और कोरोना मरीज पॉजिटिव मिला है। अब यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 20 हो गया है। यहां अहमदपुर गांव का एक किसान पॉजिटिव मिला है। वह दिल्ली सब्जी मंडी में जाता था। अब उसका टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हिसार में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले
हिसार में बीते दिनों डीसी-एमसी कालोनी में 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। उस बुजुर्ग की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद भी उनकी मौत हो गई थी। उन्हीं दूसरी बीमारी भी थी। अब उनके परिवार में से उनके भाई का टेस्ट पॉजिटिव आया है। परिवार में दूसरे जिलों से परिजन शोक जताने के लिए आ रहे थे। अब पूरी कॉलोनी को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
गाजियाबाद से लौटा युवक पॉजिटिव मिला
हिसार के गांव दड़ौली में 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। युवक के साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी आइसोलेट किया गया है। युवक गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार देर रात वह गांव पहुंचा था। शनिवार सुबह प्रशासन को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि गांव में युवक गाजियाबाद से आया है। उसके सैंपल लेकर जांच की तो पॉजिटिव मिला।
पानीपत: पूरे थाने से लेकर जज तक हुए क्वारैंटाइन
सोनीपत के खुबड़ू निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही की एएसआई बहन, माता-पिता और छोटे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को गले में हल्की खराश थी। अब पानीपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ से बढ़कर 12 हो गई है। महिला एएसआई यहां के समालखा थाने में तैनात थी। इस कारण से 50 पुलिसकर्मियों वाले पूरे समालखा थाने को ही क्वारैंटाइन कर दिया गया। एएसआई ने 24 अप्रैल को समालखा कोर्ट में एक आरोपी को भी पेश किया था। इस कारण से जज को भी क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।