कोरोना संकट: भारत में 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 1,990 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में सामने आई संक्रमितों की संख्या अब तक सबसे ज्यादा है. हालांकि, इस बीमारी से कुल 5,804 मरीज ठीक को चुके हैं. बीते 24 घंटे में 741 लोग ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के गुंटूर और कुर्नूल ज़िले में राज्य के 46.6 फीसदी मामले सामने आये हैं, जो देश के कुल मामलों का 1.9 फीसदी हिस्सा है. दिल्ली में देश के 11.6 फीसदी मामले हैं. इसी तरह गुजरात के 88.4 फीसदी मामले अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा से सामने आये है और ये देश के कुल मामलों का 11 फीसदी हिस्सा है. उत्तर प्रदेश के 41.2 फीसदी मामले आगरा, गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ से हैं. इन तीन जिलों में सामने आये कोरोना संक्रमित मामले देश के कुल मामलों का 3.1 फीसदी है.