SSC ने स्थगित किया MTS और CGL भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कई भर्ती परीक्षा के परिणाम का स्टेटस जारी किया है। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर बताया है किन भर्ती परीक्षाओं को रिजल्ट कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते लटक गया और 2019 से लेकर अब तक किन किन भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। एसएससी ने कहा है कि जूनियर इंजीनियर भर्ती (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जाम 2018 पेपर – 2 का रिजल्ट कोरोना की वजह से 9 अप्रैल, 2020 को घोषित नहीं हो सका। भर्ती परीक्षा के परिणाम की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। एसएससी ने यह भी कहा है कि मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस – नॉन टेक्निकल) एग्जाम 2019 पेपर -2 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को एसएससी सीजीएल टीयर – III का रिजल्ट 8 मई 2020 को आना प्रस्तावित है। लेकिन मूल्यांकन और रिजल्ट से जुड़ा कार्य न हो पाने की वजह से 30 अप्रैल और 5 मई को रिजल्ट नहीं घोषित हो पाएगा। इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इससे पहले एसएससी ने लॉकडाउन की अवधि की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इनके लिए नयी तिथियों की घोषणा तीन मई के बाद की जाएगी। सभी परीक्षाओं, जिनके लिए उम्मीदवारों को देश के सभी भागों की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती थी, की तिथियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 प्लस 2) लेवल परीक्षा (टियर-1) 2019, जूनियर इंजीनियर (पेपर-1) परीक्षा 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ परीक्षा, 2019 एवं कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2018 के लिए कौशल परीक्षा लॉकडाउन का दूसरा चरण 03 मई के बाद ली जाएंगी। इन परीक्षाओं की पुनर्निधारित तिथियां आयोग एवं इसके क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय कायार्लयों की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी।