24 घंटे में 1336 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 18,000 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,336 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,601 हो गई है. 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है. देश में अब तक 3,252 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त दैनिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 23 राज्यों के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया गया है.
आईसीएमआर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘देश भर में अभी तक चार लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं. सोमवार को 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे…सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट बांटी गई थी. एक राज्य ने टेस्ट किट को लेकर शिकायत की है जिसके बाद रैपिड टेस्टिंग पर रोक लगा दी गई है.’ आईसीएमआर ने राज्यों को दो दिन तक रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि दो दिन के बाद इसे लेकर दिशानिर्देश जारी किया जाएगा. इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन के पालन को लेकर मंत्रालय लगातार राज्यों से कॉर्डिनेट कर रहा है और नजर बनाए हुए है. 20 अप्रैल से जहां छूट दी गई थी, वहां काम अच्छी तरह से शुरू हो गया है, प्रवासी मजदूरों को भी कृषि आदि के कामों में जोड़ा गया है.