नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की हालत बेहद गंभीर, ब्रेन डेड की अटकलें

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें तेज हो गई हैं।
एक ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रही है तो दूसरी ओर नॉर्थ कोरिया से ऐसी खबर आ रही हैं जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। खबरों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक किम जोंग की बीते दिनों दिल की सर्जरी हुई है, जो कि सफल नहीं रही। हालत अब भी काफी ख़राब हैं। अमेरिकी मीडिया में किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने की भी अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि साउथ कोरिया अभी किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सकता है। बता दें कि किम जोंग ने हाल ही में देश के नेशनल हॉलीडे के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद उनके बीमार होने के कयास लगाए जाने लगे थे। 15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा और देश के निर्माता कहे जाने वाले किम इल सुंग की जयंती होती है और नॉर्थ कोरिया इसे नेशनल हॉलिडे की तरह मनाता है. वहीं सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि किम जोंग उन की हालत काफी बुरी स्थिति में है, उसने एक सर्जरी करवाई है जिसके बाद हालत बिगड़ती गई है. सीएनएन ने ये दावा कि व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी के हवाले से किया है।