बड़ी खबर: राष्ट्रपति भवन में सामने आया कोरोना वायरस का मामला

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर अनिवार्य रूप से सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों के भीतर 47 लोगों की मौत हो गई और 1336 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है। अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है। 14759 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 3252 लोगों को इलाज के बात अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना संकट से निपटने के लिए अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बाहर के लोगों के आने पर अस्थायी पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के ठाणे में लॉकडाउन के बीच पुलिस आज मॉर्निंग वॉक के लिए सड़कों पर निकले लोगों की ‘आरती’ कर रही है।