इन दो राज्यों ने कोरोना पर हासिल की जीत, अब एक भी मामला नहीं

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप एक तरफ बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ दो राज्यों से खुशखबरी सामने आई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में कल कोरोना वायरस के मद्देनजर आखिरी परीक्षण किया गया था. इस दौरान सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. राज्य के सभी 7 कोरोना रोगियों को इलाज कर ठीक कर दिया गया है और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी खुशी मिल रही है, कि मणिपुर में अब कोरोना से मुक्त हो चुका है. कोरोना के एक भी ताजा मामले राज्य में सामने नहीं आए हैं. राज्य में सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कर उन्हें ठीक कर दिया गया है.
बता दे गोवा में अब 7 कोरोना मामलों की पुष्टि की गई थी. इसके बाद इन रोगियों का इलाज किया गया और इन्हें इलाज कर ठीक कर दिया गया. इसी के साथ गोवा में अब कोरोना वायरस के एक भी मामले नहीं बचे हैं. वहीं देश की बात करें तो देश में अबतक 17265 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं 543 लोगों की मौत हो चुकी है.