राहत की खबर:कोरोना संक्रमित व्यक्ति के चारों परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की स्क्रीनिंग, 26 व्यक्तियों के सेंपल लिए
भिवानी। जिला के निवासियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना से संक्रमित पाए गए गांव रोहनात निवासी व्यक्ति के सभी चारों परिजनों मां, पत्नी, दो बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जांच के लिए भेजी थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार देर रात ही आ गई थी। चारों को भिवानी सामान्य अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड से होम क्वारंटाईन कर दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति का उपचार गुरूग्राम में चल रहा है, जहां वह नौकरी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे गांव की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के लिए 15 टीमों का गठन किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि गांव रोहनात निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की सूचना विभाग को मिली थी, जो भौंडसी जेल में वार्डन के पद पर तैनात था। वह 16 अप्रैल को छुट्टी बिताकर वापस गया था। कोरोना संक्रमित की सूचना मिलने पर रविवार को विभाग ने उसकी पत्नी, मां व दो बच्चों को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया और उनके सेंपल जांच के लिए भेजे। रविवार देर रात ही चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे न केवल स्वास्थ्य विभाग ने बल्कि आमजन ने भी राहत की सांस ली है। इनकी नगेटिव रिपोर्ट आने के उपरान्त विभाग द्वारा इनको सोमवार को गांव रोहनात में होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव रोहनात में स्क्रीनिंग के लिए 15 टीमों का गठन किया, जिसके नोडल ऑफिसर डॉ. राकेश खटक को बनाया गया है। टीम में आंगनवाड़ी वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू (मेल तथा फीमेल) व आशा वर्कर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करने का काम किया है। टीम द्वारा सोमवार को गांव रोहनात से 26 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं और छह अन्य व्यक्तियों के जिले से सैम्पल भेजे गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. कादयान ने बताया कि विभाग द्वारा 261 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं तथा 33 व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट आनी बाकी है। कुल अभी तक 356 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है । 159 व्यक्तियों को विभाग की निगरानी में 28 दिन तक रखा जाएगा। सिविल सर्जन ने जिले वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन को अभी भी गंभीरता से लें तथा अपने घरों से बाहर ना निकलें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर न. 01664-242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन न. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।