कृषि मंत्री ने बामला परचेज सेंटर का दौरा कर लिया सरसों की खरीद का जायजा

वाटिका@भिवानी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने शुक्रवार को बामला में बनाए गए सरसों के परचेज सेंटर का दौरा किया। उन्होंने यहां पर सरसों की खरीद का जायजा और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसों की खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी तथा
इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरसों की खरीद प्रक्रिया के दौरान सोशल दूरी बनाए रखें। इसके लिए एक दूसरे के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी चिंता करने के लिए सरकार है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को सूखा कर लाएं। सरसों में आठ प्रतिशत से अधिक नमी न हो। श्री दलाल ने कहा कि अभी तक स्थायी मंडियों में सुबह और शाम 50 -50 किसानों को बिक्री के लिए कहा गया है, लेकिन जिन मंडियों में ज्यादा जगह और व्यवस्था होगी तो वहां पर किसानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सरसों तथा गेहूं की खरीद एक साथ होगी। कृषि मंत्री ने किसानों से कोरोना वायरस के चलते बने संकट के समय सरकार का सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा किसान थोड़ा बहुत, अपनी उपज का एक या दो प्रतिशत हरियाणा कोरोना राहत कोष में स्वेच्छा से दान करें। हरियाणा प्रदेश दानवीरों की धरती है। जरूरतमंदों व असहायों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि पहली किस्त में एक किसान से अधिकतम 40 क्विंटल खरीद रहे हैं ताकि छोटे किसानों की फसल भी खरीदी जाए। जो बड़े किसान हैं, उन्हें बिक्री के लिए फिर से मौका मिलेगा। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि आठ क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से किसान की सरसों खरीदी जाएगी ।
कृषि मंत्री शनिवार को भी करेंगे मंडियों का दौरा
कूषि मंत्री श्री दलाल शनिवार को भी परचेज सेंटर कैरू, भेरा, मिरान, गुरेरा, सिवानी के बाद हिसार व फतेहाबाद जिलों में मंडियों का दौरा करेंगे।