जांच के लिए भेजे गए आठ सेंपल में सभी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भिवानी जिले मेें एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है
भिवानी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए आठ व्यक्तियोंं सेेंपल भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिस आई है। भिवानी में अब एक मरीज कोरोना पॉजीटिव नहीं है।
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 341 ऐसे यात्री हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है तथा 164 यात्री, जमाती व उनके परिचितों को विभाग की निगरानी में 28 दिन तक रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक विभाग द्वारा कुल 211 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी सुरक्षा के स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। लॉकडाउन की पालना करें घर से बाहर न निकले तथा किसी भी प्रकार से भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी कोरोना की जंग लडऩे में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगें। यह भी अनुरोध किया है कि धैर्य बनाए रखें तथा स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का पूर्णत: सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाए गए कॉल सैंटर नं. 01664-242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन नं. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।