कोरोनावायरस संक्रमित मामलों की संख्या 13 हजार के पार, 437 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है. देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.देश में अभी कोविड-19 के 11201 सक्रिय मामले हैं और 1749 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 437 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3205 हो गई है. राज्य में अब तक 300 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 194 लोगों की मौत भी हुई है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है.राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण मरीजों की संख्या 1640 है. यहां 51 मरीज अभी तक ठीक हुए हैं वहीं 38 लोगों की मौत हुई है.मध्य प्रदेश में भी तेजी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. यहां 1120 लोग अभी तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 64 ठीक हो चुके हैं वहीं 53 लोगों की मौत हुई है.