3 मई तक अनुशासन में रहकर लॉकडाउन की पालना करें शहर वासी :राव दान सिंह

वाटिका@महेंद्रगढ़। क्षेत्र के स्थानीय विधायक राव दान सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि जिस प्रकार शहरवासियों ने अभी तक संयम व दृढ़ निश्चय के साथ पिछले 21 दिनों के लाकडाउन की पालना की है उसी प्रकार आप 3 मई तक के लाकडाउन के तहत सभी हिदायतो की पालना सुनिश्चित करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें तथा दूसरों को भी सुरक्षित करने का कार्य करें । पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय विधायक राव दान सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 3 मई तक लाकडाउन की घोषणा करते हुए 7 बातों को ध्यान में रखते हुए इसकी अनुपालना करने के लिए लोगों से अपील की है उन्होंने कहा कि अपने बुजुर्गों का ध्यान रखना है । आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की गाइडलाइन की पालना करनी है।कोरोना के खिलाफ जो योधा काम कर रहे हैं,उनका सम्मान करना है।लाकडाउन के नियमों की पालना करनी है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना है व मास्क का प्रयोग करना है ।अपने सामर्थ्य अनुसार अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी है ।अपने व्यवसाय उद्योग में लगे कर्मचारियों का ध्यान रखना है व उन्हें नौकरी से नहीं निकालना है ।इन सभी बातों का ध्यान रखकर हम कोरोना को हराने का काम कर सकते हैं ।वही राव दान सिंह ने कहा कि लाकडाउन के चलते लोगों ने नियमों की पालना भी की है और वे सचेत भी हुए हैं। यही कारण है कि महेंद्रगढ़ में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने में सफलता भी मिली है और आज तक महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कोई कोरोना संक्रमण का रोगी नहीं मिला है ।यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने में भी सफलता मिली है उन्होंने शहरवासियों से आव्हान किया है कि लाक डाउन के तहत सभी दृढ़ निश्चय व सकलप के साथ मिलकर कार्य करें । तभी हम कोरोनावायरस के चक्र को तोड़ने में कामयाब हो सकेंगे ।उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से कहा है कि सभी अपने हाथों को एक- एक घंटे बाद साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोए और अपने हाथों को चेहरे पर ना लगाएं।अपने आसपास सफाई रखें, दूसरे लोगों को भी सफाई के बारे में जागरूक करें तथा 1 मीटर से ज्यादा की सामाजिक दूरी बनाकर रखें और पुलिस कर्मचारियों व नगरपालिका कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते रहें।