सिवानी की स्टाफ नर्स 14 घंटे भूखे रहकर आईसोलेशन सैंटर में दे रही हैं ड्यूटी

कोरोना को हराना है,इससे डरना नहीं हमने ठाना है,अपना फर्ज निभाना है
दर्शनलाल असीजा
वाटिका@सिवानीमंडी। सिवानी के अंची देवी मेघराज जिंदल नागरिक अस्पताल में तैनात हमारी 3 स्टाफ नर्सों पर पूरे क्षेत्र को नाज है। कोरोना वायरस को हराने के लिए छिड़ी जंग में सीधे यौद्धा के रूप में कोरोना वायरस को हराने के लिए गांव लोहानी स्थित बाबा योगीनाथ आईसोलेशन सैंटर में पिछली 6 अप्रैल से लगातार ड्यूटी दे रही हैं। बड़ी बात यह भी है कि प्रतिदिन उन्हें 12 से 14 घंटे तक भूखे व प्यासे रहकर ड्यूटी करनी पड़ रही है और प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा होने के डर के बीच ड्यूटी कर अपनी सेवाएं देने वाली इन स्टाफ नर्सों का साफ कहना है कि हालांकि उन्हें डर तो लगता है लेकिन अब समय डरने का नहीं बल्कि ड्यूटी करने का है। चूंकि कोरोना को हराने के लिए इस समय सबसे बड़ी यही जरूरत है। प्रतिदिन आईसोलेशन सैंटर में ड्यूटी देने वाली स्टाफ नर्स सुमन लता, अनिता रानी व आर.सी.एच.स्टाफ नर्स अनिता देवी ने बताया कि गत 6 अप्रैल से उनकी ड्यूटी आईसोलेशन सैंटर में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वे अपने रोस्टर के अनुसार तय समय पर ड्यूटी पर पहुंच सबसे पहले स्वयं को सेनेटाईज करती हैं और उसके बाद पी.पी.ई.किट पहन कर अपनी ड्यूटि शुरू करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी इस बात की है कि जिस आईसोलेशन सैंटर में वे कार्य कर रही हैं वहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है। उन्होंने बताया कि शुरू में यहां संख्या 35 तक पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद घट कर 25 तथा अब केवल 18 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ही उनके सैंटर में हैं। स्टाफ नर्सों ने बताया कि निश्चित रूप से यह पूरे विश्व के लिए बड़ा विकट समय है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर पहुंचने के बाद पी.पी.ई.किट पहनने के साथ ही वे जितने समय भी ड्यूटि करती हैं उस दौरान खाना तो दूर पानी भी नहीं पी सकती हैं चूंकि संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसके अलावा ड्यूटि पूरी होने के बाद भी वे घर पर पहुंचने पर स्वयं को सेनेटाईज करने के बाद भी करीब एक से 2 घंटे बाद कुछ खाती पीती हैं। स्टाफ नर्स सुमन, अनिता व अनिता देवी ने बताया कि निश्चित रूप से इस दौरान उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है लेकिन उनके लिए यह ड्यूटी का समय है ऐसे में ड्यूटी पर विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि वे स्टाफ नर्स और अपनी ड्यूटी निभा रही हैं लेकिन इस विकट समय में आम जन से वे अपील करती हैं कि वे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की स्टे एड होम मुहिम को आगे बढा कर और सोशल डिस्टैंसिंग बना कर रखें और इसी से ही उनका सही मायने में हौंसला बढेगा।