मोदी केबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन में छूट पर जारी होंगी गाइडलाइंस

आज केंद्रीय केबिनेट की अहम बैठक होगी. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस जारी होंगी.
Lockdown2.0: कोरोनावायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. इस बीच आज केंद्रीय केबिनेट की अहम बैठक होगी. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस जारी होंगी.14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. साथ ही ये भी कहा था कि सरकार की ओर से बुधवार को गाइडलाइन जारी की जाएगी. इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है.
इन्हीं गाइडलाइंस पर आज शाम बैठक होगी. बताया जा रहा है कि बैठक 5.30 बजे होगी. पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है.
लॉकडाउन 2.0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. पीएम मोदी ने यह भी साफ किया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब और अधिक कड़ाई के साथ लॉकडाउन (Lockdown2.0) का पालन किया जाएगा. लॉकडाउन के आगे बढ़ने की घोषणा होते ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी तीन मई तक किसी भी तरह के पैसेंजर ट्रेन को न चालू करने का निर्णय लिया है.