डिपो धारक द्वारा खराब गेंहू बांटने को लेकर पात्र उपभोक्ताओं ने की नोरबाजी

सरपंच सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासन से अच्छा गेंहू दिलवाने की मांग की
वाटिका@महेंद्रगढ़। गांव पायगा में डिपो धारक द्वारा खराब गेंहू बांटने को लेकर पात्र उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग के खिलाफ नोरबाजी करते हुए राशन लेने से मना कर दिया तथा ग्राम सरपंच सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासन से अच्छा गेंहू दिलवाने की मांग की। पात्र ग्रामीण राजकुमार, अजय सिंह, सुभाष, विजय, रविदत्त, कृष्ण, ईश्वर सिंह, दयाराम,संतोष, प्रेम, बबली, राजबाला, धनपति, निर्मला, इन्द्रावती,धनवंती देवी, संतोष आदि ने बताया कि अप्रैल माह में उन्हें पहली बार गेंहू दिया जा रहा है यह भी इतना खराब है जिसे आदमी तो क्या पशु भी नहीं खाएंगे। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश में लोकडाउन चल रहा है। सरकार इस महीने में दो बार पात्र लोगों को गेंहू दे रही है । करीब सभी जगह एक बार तो गेंहू बांटा जा चुका है। अब दूसरी बार बांटना शुरु किया जा रहा है । ऐसे में उनके गांव के साथ भेदभाव किया गया है। उन्हें पहली बार का गेंहू ही आज तक नहीं मिला है। अब जो गेंहू डिपो धारक बांटना चाह रहा है वह सड़ा हुआ है। उसे खाकर उनके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में वे लोग यह गेंहू नहीं लेंगे। इस बारे में ग्राम सरपंच ने बताया कि पात्र उपभोक्ताओं को अच्छा गेंहू दिया जाए ताकि गरीब लोग इस बढ़ती महामारी के दौरान घरों में रहकर अपने बच्चों का पेट भर सके। डिपो धारक जिले सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उनके पास यह गेंहू आया था। गेंहू आने के बाद ही उन्होंने विभाग को बता दिया था कि गेंहू खराब है परंतु विभाग ने उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया अब मजबूरी में उन्हें यह गेंहू ही बांटना पड़ रहा है जिसे ग्रामीण लेने से इंकार कर रहे हैं ।