लॉकडाउन में अवैध शराब माफिया पर पुलिस की पैनी नजर

सतनाली क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में पकड़ी 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
वाटिका@सतनाली/महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बीती देर शाम सतनाली क्षेत्र से एक बोलेरो गाड़ी को काबू कर उसमें से अवैध शराब बरामद की है। स्पेशल स्टाफ के एएसआई अशोक कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज के निर्देश अनुसार लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर सतनाली क्षेत्र के गांव बारडा के टी प्वाइंट पर एक गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली है। गाड़ी को व शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ सतनाली थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। इस दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम में एएसआई अनिल कुमार, एएसआई अशोक कुमार, सिपाही नवीन कुमार, जोगेंद्र, सुनील कुमार व चालक राहुल उपस्थित थे।