‘हमारा वार्ड – हमारी जिम्मेदारी’ के तहत किया सेनेटाइजर का छिड़काव

कोरोनो से बचाव में लगे कर्मियों का सम्मान करना चाहिए- स्वामी
वाटिका@लोहारू। ‘हमारा वार्ड -हमारी जिम्मेदारी है और हमें दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना से बचाव के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए।’ यह विचार प्रयास -एक कोशिश (सामाजिक संगठन) के संस्थापक मा पवन स्वामी ने नगरपालिका कर्मियों के साथ अपने वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के बाद व्यक्त किए। नगरपालिका उपप्रधान कमलकिशोर सैनी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा लगातार वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है और इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। युवा बढ़चढ़ कर सामाजिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
मा. पवन स्वामी ने बताया कि हमें अपनी जिम्मेदारी निभाते हए बिना काम के बाहर नहीं निकलना चाहिए और कोरोनो से बचाव में लगे कर्मियों का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। अपने आसपास की हम सभी की जिम्मेदारी है हमें उस फर्ज को निभाना चाहिए।