लॉकडाउन में इन 7 बातों का रखें ध्यान, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में किया आग्रह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है और साथ में देश की जनता से लॉकडाउन में 7 बातों का ध्यान रखने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 20 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि में सरकार की तरफ से ज्यादा सख्ति बरती जाएगी और उसके बाद जहां जरूरी हुआ वहां पर कुछ राहत दी जा सकती है। लेकिन जो राहत दी जाएगी वह भी शर्तों के साथ मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान जिन 7 बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है वे इस तरह से हैं
1.अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी एक्स्ट्रा केयर करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
2.लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
3.अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें
4.कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद के लिए आरोग्य सेतू मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें
5.जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
6.आप अपने व्यवसाय में अपने साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
7.देश के कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी पुलिस कर्मियों का सम्मान करें, आदरपूर्वक उनका गौरव करें