बड़ी खबर LIVE: 3 मई तक देश भर में लॉकडाउन बढ़ाने का पीएम मोदी ने किया ऐलान

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने तीन मई तक लॉकाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिलाल देश में जैसे हालात हैं, उसे देखते हुए तीन मई तक लॉकाउन जारी रखना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत में आगे लाड़ाई कैसे बढ़े इन बातों को लेकर मैंने राज्यों के साथ लागातार चर्चा की है। एक बात जो सामने आई है वो ये है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। ऐसे में तीन मई तक देश भर में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा 20 अप्रैल तक सिमित छूट दी जाएगी। देश के गरीबों को ध्यान में रखकर 20 अप्रैल तक तय नियमों के हिसाब से छूट दी जाएगी।
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश वासियों के त्याग की वजह कोरोना से होने वाले नुकसान को टालने में हमें बहुत हद तक सफलता मिल रही है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी देश को बचाया है। मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने जाने की परेशानी, कोई घर परिवार से दूर है, लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। हमारे संविधान में जिस ‘वी द पीपल ऑफ इंडिया’ का जिक्र है यह वही तो है। बाबासाहेब की जयंती पर हमारा इस तरह का संकल्प उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं सभी देश वासियों की तरफ से बाबासाहेब को नमन कराता हूं। साथियों यह देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों का भी समय है। वैसे भी भारत उत्सवों से भरा रहता है। लॉकडाउन के इन बंधनों के बीच देश के लोग जिस तरह से नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार बहुत सदगी से मान रहे हैं, यह काबीले तारीफ है। मैं नये वर्ष पर आपके और आपके परिवार के मंगलमय की कामना करता हूं। आज जो कोरोना की स्थिति है हम सभी उससे वाकिफ हैं। इस स्थिति में भारत ने कोरोना को रोकने की कोशिश की है यह हम सब जानते हैं। जब हमारे पास एक भी केस नहीं था तभी हमने एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग शुरू कर दी थी। 100 मरीजों का आंकड़ा पहुंचने से पहले विदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाने लगा था। हमने समय पर 21 दिन का लॉकडाउन का फैसला लिया। समस्या भढ़ने का इंतजार नहीं किया। समस्या बढ़ने से पहले इसे रोकने का प्रयास किया।”