लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा देश की जनता से, जानें दस बड़ी बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक महीने में देश की जनता को चौथी बार संबोधित किया. सबके मन में यही सवाल था कि पीएम अपने संबोधन में क्या कहेंगे, वे लॉकडाउन के बारें में क्या फैसला लेंगे. संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने देशकी जनता से कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने बहुत सी दिक्कतों का सामना किया है. उन्होंने देशवासियों का आदर पूर्वक नमन किया. आइए देखते हैं पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या क्या और दस प्रमुख बातें क्या रहीं.
भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक आगे बढ़ाया गया.
देशवासियों के तपस्या की वजह से भारत कोरोना से होने वाले नुकसान को टालने में समर्थ रहा है.
देश की नागिरकों की जिंदगी और स्वास्थ्य के आगे आर्थिक नुकसान कुछ नहीं.
देश की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन ही बाबा साहव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धाजंलि है.
अन्य देशों के मुकाबले भारत ने मेहनत के साथ संक्रमण को रोकने में सफल रहा है.
जब देश में एक भी मरीज नहीं था तभ भारत ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.
जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे तभी भारत ने 21 दिन के लॉकडाउन का कछिन निर्ण. लिया
भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, समस्या देखते ही इसके निवारण के लिए कदम उठा लिया है.
दूसरे देशों की तुलना में भारत बहुत संभली हुई स्थिति में हैं.
भारत ने समय पर तेज फैसले न लिए होते तो आज भारत की स्थिति क्या होती यह सोच कर ही रोएं खड़े हो जाते हैं.
भारत की आज की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का बहुल बड़ा रोल है.