भारतीय रेलवे 28 अप्रैल तक चलाएगा ये ट्रेनें, आप भी करा सकेंगे बुकिंग

कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने विशेष तौर से चलाई जा रही 20 स्पेशल पार्सल सर्विस ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का ऐलान किया है. पहले इन ट्रेनों को 15 अप्रैल तक चलाने का ऐलान किया था. अब अलग अलग ट्रेनों की सेवाओं को 15 से 28 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है. अगर आप अपने परिजनों को या किसी और को कोई जरूरी सामान (essential commodities) या पार्सल भेजना चाहते हैं तो आप भी अपना सामान इन ट्रेनों में बुक करा कर भेज सकते हैं. भारतीय रेलवे आपको देश में कहीं भी पार्सल भेजने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
पार्सल भेजने के लिए करना होगा ये काम
अगर आपको पार्सल बुक कराना है तो आपको अपना पार्सल लेकर रेलवे के करीबी पार्सल ऑफिस जाना होगा. यहां आपको पार्सल या कोई अन्य जरूरी सामान भारतीय रेलवे के पार्सल ऑफिस में बुक कराना होगा. बुकिंग के नियम वही है जो सामान्य दिनों में होते हैं. रेलवे की ओर से चलाई गई विशेष पार्सल ट्रेन के जरिए ये पार्सल देश के हर हिस्से में पहुंचाया जा रहा है.
ये होगा इन ट्रेनों का शिड्यूल
नई दिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस
00402/00401 नई दिल्ली–गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवा पहले 15.04.2020 तक थी अब इस ट्रेन को 25.04.2020 तक चलाया जाएगा. ये ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 02.30 बजे चलेगी, अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 02.30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00401 गुवाहाटी-नई दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 28.04.2020 तक गुवाहाटी से दोपहर 01.15 बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 01.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर, लखनऊ, छपरा, बरौनी, कटिहार न्युकूचबिहार और न्युबंगोईगॉंव रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस
00464/00463 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस की सेवाओं को भी 25.04.2020 तक बढ़ाया गया है. ये ट्रेन अमृतसर से शाम 06.40 बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00463 हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 28.04.2020 तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन हावड़ा से शाम 07.10 बजे प्रस्थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन लुधियाना, अम्बाला, दिल्ली जं0, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, पटना, झाझा और आसनसोल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
दिल्ली जंग्शन-जम्मूतवी-दिल्ली जंग्शन
00403/00404 दिल्ली जं0-जम्मूतवी-दिल्ली जं0 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00403 दिल्ली जं0-जम्मूतवी पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 15.04.2020 की बजाए अब 25 अप्रैल तक दिल्ली जं0 से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00404 जम्मूतवी-दिल्ली जं0 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ी 16.04.2020 की बजाए अब 26.04.2020 तक चलेगी. जम्मूतवी से ये ट्रेन शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन पानीपत, अम्बाला छावनी, लुधियाना और पठानकोट जं0 रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.