हरियाणा रोड़वेज के सहयोग से गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य की जांच करेगी डॉक्टरों की टीम

लोहारू। हरियाणा रोड़वेज सब डिपो लोहारू तथा स्वास्थ्य विभाग लोहारू ने कोरोना महामारी के दोरान एक साथ मिलकर कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरियाणा राज्य परिवहन की बस प्रतिदिन गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। टीम द्वारा मौके पर ही पीडित व्यक्ति की जांच करके उसे दवाईयां भी मुहैया करवाई जाऐंगी। गठित की गई टीम में डॉ.सुधीर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं डॉ. सुदेश एएमओ,मंजित कौर एएनएम व राज्य परिवहन विभाग की तरफ से प्रधान सुरेंद्र ढाणी टोडा,रणबीर खरखड़ी,अनिल चालक सिंघानी,राकेश कुमार गोठडा व ज्वाला सिंह को शामिल किया गया है। जांच अभियान की शुरूआत आज लोहारू उपमंडल के गांव ढाणी रहीमुर से की गई। रोडवेज एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है।