संडवा के अब्दुल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात पूरे गांव में खुशी का माहौल

हरियाणा वाटिका
तोशाम । गांव संडवा के अब्दुल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने गांव में पहुंचने पर अधिकारियों का फूलों और तालियां बजाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया।
रविवार को गांव संडवा में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब पूरा प्रशासन अब्दुल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात गांव में पहुंचा। एसडीएम संदीप कुमार, एसएमओ डॉ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार, एसएचओ संदीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के पूरे स्टाफ का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व तबलीगी जमात से लौटे अब्दुल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात पूरे जिला में हड़कंप मच गया था। आखिरकार डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और उपचार के पश्चात अब्दुल स्वस्थ होकर रविवार को अपने घर लौट आया।
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपसी भाईचारा बनाकर रखें और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। उन्होंने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के पूरे स्टाफ की मीटिंग लेकर कहा की आप सभी बधाई के पात्र हैं।
एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब्दुल का भिवानी स्थित नागरिक अस्पताल में डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य की देखरेख में ईलाज किया गया था। उन्होंने बताया कि अब्दुल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात गांव संडवा के विभिन्न परिवारों का चेकअप किया गया लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. पुनीत, राजेंद्र, प्रदीप, विकास, नवीन, अनिल झांवरी, रेनू सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।